अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार जा रहे परिवार की कार को एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्‍नी समेत तीन की मौत

अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार

आरयू वेब टीम। दौसा जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ड्यूटी ऑफिसर जवान सिंह ने बताया कि एक परिवार अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहा था। उनकी कार के सामने एक गाय आ गई जिसके कारण उन्होंने अपनी कार सड़क के किनारे खड़ी कर दी और सड़क पर खड़े थे, लेकिन तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और चाचा शामिल है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- देहरादून-मसूरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीनों मृतकों के शवों को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हादसे का शिकार हुआ गुजरात के अहमदाबाद का परिवार हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा था। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें शव सौंप दिए जाएंगे। वहीं घायलों का उपचार जारी है। वहीं पुलिस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, 22 पहिया ट्रक में घुसी कार, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की दर्दनाक मौत