आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली के बाद अब बिहार में भी आए भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। बिहार के सीवान में सोमवार को आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता भी दिल्ली में आए भूकंप के बराबर यानी 4.0 दर्ज की गई। भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर आसमान के नीचे खड़े रहे। फिलहाल दोनों ही जगह से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के सिवान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई। ये भूकंप 17 फरवरी की सुबह आठ बजकर दो मिनट पर आया। जो अक्षांश: 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी अक्षांश पर केंद्रित था। इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर दस किमी की गहराई में था।
यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से हिली धरती, घर-दुकानों से बाहर भागे लोग
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके भोर में 5:36 बजे महसूस किए गए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में भूकंप से धरती हिली। साथ धरती के अंदर से गड़गड़ाने की आवाज भी सुनाई दी। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। भूकंप का असर इतना तेज था कि कई इलाकों में लोग दहशत में आ गए।
इसकी तीव्रता 4.0 रिक्टर स्केल मापी गई। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास धरती से पांच किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल कहीं से नुकसान की खबर नहीं है। जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में सब ठीक है। घबराने की जरुरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- 6.9 तीव्रता के भूकंप से हिला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी