दिल्ली-NCR में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

स्कूलों में बम
स्कूल में जांच करती पुलिस की टीम।

आरयू वेब टीम। स्कूलों को मिल रही बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। इस बीच नोएडा और दिल्ली के दो स्कूलों को शुक्रवार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल शामिल हैं। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जबकि स्कूलों ने तुरंत छात्रों के माता-पिता को परिसर खाली कराने के लिए मैसेज भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस व बम और डॉग स्क्वॉड टीम ने स्कूल परिसरों को खाली कराकर बंद करा दिया। साथ ही गहनता से जांच शुरू की।

स्कूल ने अभिभावकों को मैसेज में कहा, “हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल परिसर को एक दिन के लिए बंद कर रहे हैं।” स्कूलों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को घर में रखने का सुझाव दिया है, जो बच्चे पहले ही स्कूल निकल चुके हैं, उन्हें वापस घर भेजा गया है।

दरअसल, आज सुबह नोएडा के शिव नादर स्कूल की तरफ से एक नोटिस सभी अभिभावकों को भेजा गया। यह स्कूल की प्रिंसिपल ने भेजा था, जिसमें लिखा था कि “प्रिय माता-पिता, यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा मिला है। इसलिए हम सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान पूरा करने के लिए शुक्रवार, सात फरवरी, 2025 को परिसर को बंद कर रहे हैं। कृपया इसमें हमारा सहयोग करने के लिए अपने बच्चे को घर पर रखें। जो लोग पहले ही बसों में चढ़ चुके हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

इसके बाद पुलिस की तरफ से भी बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बॉम्ब थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही। जनता से अनुरोध है कि वो अफवाह पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।

यह भी पढ़ें- अब दिल्ली पब्लिक स्‍कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी