डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का राहुल गांधी पर तंज, बिहार में साबित होंगे सुपर फ्लॉप

पोस्टमार्टम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिहार विधानसभा 2025 के लिए पहले चरण की वोटिंग आज हुई है। इस बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार भी जनता एनडीए पर ही भरोसा जताने जा रही है।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैने बीते कुछ दिनों में बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। वहां की जनता के उत्साह और ऊर्जा ने उन्हें बिल्कुल स्पष्ट संकेत दिए हैं कि बिहार में एनडीए सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है। साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा, ”मैं जहां-जहां गया, वहां लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

साथ ही कहा कि ये साफ दिखाई दे रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में जन-जन का भरोसा जीता है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार के सुशासन की लहर एकतरफा चल रही है।” वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय से उठकर बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि वोट एनडीए को ही देंगे।

इस दौरान जनता विकास और स्थिरता चाहती है और एनडीए ही उसे पूरा कर सकता है। वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने अतीत में आरजेडी शासनकाल की स्थितियां देखी हैं और ‘जंगल राज’ को पूरी तरह याद रखती है।

यह भी पढ़ें- CBMR के वार्षिकोत्सव में बोले ब्रजेश पाठक, आधुनिक इलाज के लिए शोध जरूरी

वहीं अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि रंगदारी, अपराध और फिरौती का समय किसे याद नहीं। राहुल गांधी का जो विजन है, देश ने उसे पहले ही नकार दिया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जमीन समझदार और प्रबुद्ध लोगों की है। यह चाणक्य और भगवान बुद्ध की भूमि है। ऐसे में यहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोई राजनीतिक स्वीकार्यता मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां राहुल गांधी पूरी तरह सुपर फ्लॉप साबित होंगे।

यह भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक का आरोप, अखिलेश यादव ने मुसलमानों को बिरयानी के तेज पत्‍ते की तरह किया इस्तेमाल, ये वोट न दें तो