आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत व पकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस दौरान लखनऊ में जुमे की नमाज में सभी मस्जिदों में देश और सेना की सलामती के लिए दुआ की गई। साथ ही मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस मुल्क के मुसलमानों ने हमेशा देश की हिफाजत के लिए कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने इससे पहले नमाज में दुआ करते हुए कहा कि इस जंग में हिन्दुतान को कामयाबी हासिल हो, साथ ही जल्द से जल्द जंग जैसे हालात खत्म हों और फिर से अमन-चैन कायम हो।
दरअसल आज इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों से अपील की थी कि जुमे की नमाज में मुल्क की हिफाजत के लिए दुआएं की जाएं। वहीं लखनऊ की जामा मस्जिद में भी जुमे की नमाज के मौके पर दुआ की गई।
इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस मुल्क के मुसलमानों ने हमेशा देश की हिफाजत के लिए कुर्बानियां दी हैं। पाकिस्तान और चीन से हुई जंग में भी और इस वक्त भी, पूरे देश का मुसलमान अपने देश की हिफाजत के लिए तैयार है। साथ ही बताया कि जुमे की नमाज में भारतीय सेना और बॉर्डर पर रह रहे लोगों की सलामती के लिए दुआ मांगी गई है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद भारतीय सेना ने छह/सात मई की रात पीओके और पाकिस्तान मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। वहीं पाकिस्तान पुंछ में फायरिंग करते हुए करीब 15 बेगुनाह लोगों की जान ले ली थीं।
यह भी पढ़ें- #OperationSindhoor: पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में पुंछ में 15 भारतीय नागरिकों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
भारतीय सेना ने स्पष्ट भी कर दिया था कि उसने पकिस्तान के नागरिक ठिकानों और सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है। इसके बावजूद पाकिस्तान ने सात मई की रात भारत में हमले की की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।