आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए डीजीपी ऑफिस के पास 22 वर्षीय युवक को गोली मार दी। घटना के बाद युवक के दोस्त के ललकारने पर बदमाश पैदल ही भाग निकला। घायल युवक का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दूसरी ओर हजरतगंज पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें- वांटेड शराब माफिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार डालीबाग के बेरी रोड निवासी राहुल पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त हसन के साथ कल देर रात घर के पास में ही टहल रहा था। तभी पैदल ही वहां पहुंचे एक बदमाश ने राहुल को लक्ष्य कर एक के बाद दो फॉयर कर दिए। जिसमें से एक गोली राहुल के पेट में जा लगी। हसन के अनुसार जिसके बाद उसने बदमाश को र्इंट लेकर दौड़ाया तो वह पैदल ही भाग निकला। घायल हाल में राहुल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
घरवालों ने किसी रंजिश से किया इंकार
हजरतगंज पुलिस के अनुसार पेशे से ड्राइवर राहुल के परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। हसन की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी दस घंटे बाद सूचना
एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि घटना के रात करीब साढ़े 12 बजे होने के बाद राहुल के चचेरे भाई आशीष ने आज सुबह करीब दस बजे कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर सूचना दी। साथ ही घटनास्थल पर किसी ने भी गोली चलने की बात से जानकारी होने से भी इंकार किया है। इन परिस्थितियों के बीच मामला संदिग्ध लग रहा है। राहुल का बयान होने पर काफी चीजे स्पष्ट हो पाएंगी।
यह भी पढ़ें- 67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर