आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की हाईटेक सर्विस डॉयल 100 में तकनीकी खराबी आयी है। प्रदेश भर में सही ढंग से काम नहीं करने के चलते यूपी 100 की ओर से एक नया नंबर जारी किया गया है। जिसपर आप कॉल कर पुलिस से सहायता मांग सकते है। वहीं पुलिस डॉयल 100 में आयी तकनीकी दिक्कत को भी दूर करने में लगी है। हालांकि समस्या कब तक हल हो जाएगी इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद दौड़ी 100 PRV, ये होगा फायदा
वहीं तकनीकी खराबी की जानकारी यूपी पुलिस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। यूपी 100 के ट्विटर अकाउंट से दी गयी अति आवश्यक सूचना के जरिए कहा गया कि टेलीफोन की कुछ पीआरआइ लाइनों में तकनीकी समस्या के कारण 100 नम्बर डायल करने पर आपको असुविधा हो सकती है। ऐसी स्थिति में पुन: 100 नं मिलाए अथवा 1073 पर कॉल करे। अतिशीघ्र निवारण का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- भाई की गला काटकर हत्या के बाद युवती ने किया डॉयल 100
=================अति आवश्यक सूचना=================
टेलीफोन की कुछ PRI लाइनों में तकनीकी समस्या के कारण 100 नम्बर डायल करने पर आपको असुविधा हो सकती है। ऐसी स्थिति में पुन: 100 नं मिलाए अथवा 1073 पर कॉल करे। अतिशीघ्र निवारण का प्रयास किया जा रहा है ! @Uppolice— Call 112 (@112UttarPradesh) March 27, 2018