दिवाली पर योगी सरकार का ऐलान, UP में एक नवंबर को भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश, रखी ये शर्त

दिवाली छुट्टी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली पर छुट्टियों को लेकर बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। दिवाली के चलते 31 अक्टूबर को तो पूरे राज्य में छुट्टी पहले से ही निश्चित है, लेकिन अब सरकार ने एक नवंबर 2024 को भी दिवाली के अवकाश की घोषणा कर दी है। इसके चलते पूरे राज्य में एक नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। हालांकि इसके लिए कुछ शर्त भी रखी है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिवाली वाले 31 अक्टूबर 2024 के दिन के अलावा अगले दिन एक नवंबर को भी छुट्टी रहेगी। जिसके लिए शर्त ये रखी गई है कि एक नवंबर के बदले नौ नवंबर दिन शनिवार को कोई छुट्टी नहीं रहेगा और सभी सरकारी काम सामान्य दिनों की तरह होगी। ऐसे में कर्मचारियों को दफ्तर जाना होगा। योगी सरकार की ओर से ये आदेश भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने की तैयारी, चलाएगा 3000 से ज्यादा स्‍पेशल ट्रेनें

गौरतलब है कि पहले केवल प्राथमिक स्कूलों में ही लंबी छुट्टी घोषित की गई थी। इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों में 30 अक्टूबर से लेकर तीन नवंबर तक दिवाली का अवकाश रखा गया था। सरकारी आदेश के मुताबिक एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय को खोलने का फैसला किया गया था। सरकार के इस फैसले के चलते छात्रों और अभिभावकों में भी नाराजगी थी।

यह भी पढ़ें- रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी ने कहा, आरोग्यता समाज विकास की पहली शर्त