DRDO की 2DG एंटी-कोविड दवा की कीमत तय, 990 रुपये में मिलेगा एक पाउच

डीआरडीओ
2-डीजी दवा।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना महामारी के बीच बहुप्रतीक्षित डीआरडीओ की 2डीजी एंटी-कोविड 19 दवा की कीमत 990 रुपए प्रति पाउच रखी गई है। सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को रियायती मूल्य पर दवा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकारी अधिकारी ने बताया कि डॉ. रेड्डीज लैब द्वारा डीआरडीओ की 2डीजी एंटी-कोविड 19 दवा की कीमत 990 रुपए प्रति पाउच रखी गई है। जिसे सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को रियायती मूल्य पर दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दवा से कोरोना संक्रमण से जूझते लोगों के बचने की उम्मीद है, क्योंकि यह दवा संक्रमित सेल पर काम करती है। यह कोविड-19 मरीजों के अस्पताल में भर्ती रहने के समय को भी कम करती है। इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रतिष्ठित प्रयोगशाला नामिकीय औषिध और संबद्ध विज्ञान संस्थान (आइएनएमएएस) ने हैदराबाद के डॉ. रेड्डी लेबोरेट्री के साथ मिलकर बनाया है।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के निर्देश पर लखनऊ में DRDO की टीम तैयार कराएगी दो कोविड हॉस्पिटल

कैसे इस्तेमाल होगी दवा

इस दवा को कोरोना के इलाज में अन्य दवाओं का सहायक बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य इलाज में मदद करने के लिए किया जाता है। 2-डीजी दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है। बताया जा रहा है कि यह दवा सुबह-शाम लेनी होगी।

कैसे काम करती है 2-DG

डीआरडीओ की 2-डीजी दवा वायरस से संक्रमित कोशिका (सेल) में जमा हो जाती है और वायरस की वृद्धि को रोकती है। वायरस से संक्रमित कोशिका पर चुनिंदा तरीके से काम करना इस दवा को खास बनाता है। दवा के असर के बारे में कहा जा रहा है कि जिन लक्षण वाले मरीजों का 2डीजी से इलाज किया गया वे जल्दी ठीक हुए। रिसर्च के दौरान पाया गया कि इस दवा से इलाज करने पर मरीजों के इलाज के औसतन समय के मुकाबले 2.5 दिन कम समय लगा।

यह भी पढ़ें- #GoodNews: DRDO द्वारा बनाई कोरोना की दवा लॉन्च, ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ाएगी 2DG