आरयू वेब टीम।
ईरान में होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय शूटर हिना सिंंद्धू ने शामिल नहीं होने का एलान किया है। यह फैसला उन्होंने ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनने के नियम के विरोध में लिया है। उनका कहना हैं कि किसी को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करना खेल भावना के खिलाफ हैं।
हिना ने एक इंटरव्यू में ईरान के नियमों को निशाना बनाते हुए कहा कि ईरान अपने धर्म का पालन करें और हमे अपने धर्म के नियमों का पालन करने दें। आपकी धार्मिक मान्यताओं की मजबूरी के साथ मैं प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती
बता दे कि ईरान की राजधानी तेहरान में 3 से 9 दिसंबर के बीच एशियन शूटिंग चैपियनशिप होने वाली है। आयोजकों ने नियम में लिखा हैं कि शूटिंग रेंज के साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को कपड़े इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के हिसाब से पहनने होंगे। हिना दो साल पहले भी इसी वजह से ईरानी प्रतियोगिता में भाग लेने से मना कर चुकी हैं। उनका कहना हैं कि दुनिया में और कहीं ऐसा नहीं होता ईरान को छोड़कर। पिछली बार यही प्रतियोगिता दिल्ली में हुई थी जिसमें हिना ने गोल्ड मेडल जीता था। हिना के प्रतियोगिता में इंकार करने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हरवीन सराओ हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही एयर पिस्टल टीम में रुचिका विनरेकर और सर्वेश तोमर भी ईरान जाएंगे।