संजय सिंह के आवास पर ED के छापे से नाराज AAP कार्यकर्ताओं का लखनऊ में प्रदर्शन, पुलिस से धक्‍का-मुक्‍की

आप का प्रदर्शन
आप कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश करतेी पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी के विरोध में बुधवार को आप कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ जमकर धक्‍का-मुक्‍की भी हुई, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि मोदी सरकार तानाशाही कर रही। वो विपक्ष के लोगों को जानबूझकर निशाना बना रही है।

छापेमारी के बाद आज दोपहर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के जिला महासचिव नीरा सक्सेना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकता विधानसभा का घेराव करने पर आमादा थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए वाहनों में जबरन भरकर इको गार्डेन पहुंचाया।

प्रदर्शन के दौरान नीरा सक्सेना ने कहा कि लगातार मोदी सरकार की गलत नीतियों को घेरने के चलते उनके नेता को जेल भेजनें की साजिश रची जा रही है। आप के नेता इस तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। यह पीएम मोदी का डर है, क्योंकि संजय सिह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कि मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे ईडी या सीबीआइ किसी को भी भेजें।

यह भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह के घर ED ने मारा छापा

प्रदर्शन में वंशराज दुबे, विनय पटेल, प्रखर श्रीवास्तव, अनिल जैन, नूर सिद्दीकी, ललित वाल्मीकि, इरम रिजवी, सुभाषिनी मिश्रा, मुकेश शुक्ला, पीके वाजपेई,मोहम्मद तकी, माजिद अली, पवन दुबे, आशीष मिश्रा, ज्ञान सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, भरतपाल, वत्सल तिवारी, सच्चिदानंद त्रिपाठी, दीपक मौर्य, साहिल अंसारी, अंशुल यादव, सौरभ पांडे, रानी कुमारी, नीरज गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल का दावा, पूरा शराब घोटाला ही झूठा, ईमानदार पार्टी को बदनाम करने का भाजपा कर रही प्रयास