रामदास आठवले ने की बसपा समर्थकों से RPI से जुड़ने की अपील

रामदास अठवाले
प्रेसवार्ता में बोलते रामदास अठवाले।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को यूपी में बसपा समर्थकों से अपील की है कि अब वह आरपीआइ के साथ जुड़ जाएं। साथ ही कहा कि हमारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हो चुकी है। निकट भविष्य में आरपीआइ को उत्तर प्रदेश सरकार में सहभागिता मिलेगी।

लखनऊ में एक प्रेसवार्ता में रामदास ने कहा, हमारा जनाधार यूपी में बढ़ रहा है। बाकी पूरे देश में हमारी इकाइयां काम कर रही हैं। ऐसा नहीं है कि जहां सरकार होती है, वहां मैं चला जाता हूं। वास्तविकता यह है कि जहां मैं जाता हूं, उनकी सरकार बन जाती है। उन्होंने कहा कि वे पूरा देश घूम रहे हैं। हर जगह माहौल भाजपा और एनडीए के पक्ष में है। हमारी सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे अठवाले ने मायावती व चंद्रशेखर को अपनी पार्टी में शामिल करने को लेकर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बसपा जब यूपी में इतनी मजबूत नहीं थी, तब हम चौधरी चरण सिंह के समय में सरकार में शामिल थे। हमारे कई विधायक हुआ करते थे। तब हाथी चुनाव चिन्ह हमारे ही पास था। बाद में बसपा के कांशीराम ने हमारा हाथी चुनाव चिन्ह ले लिया।

बसपा का यूपी में आधार अब कम होता जा रहा है, इसलिए मैं उनके समर्थकों से अपील करूंगा कि वे अब आरपीआई के साथ आ जाएं। हम उनको पूरा सम्मान देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी से उनकी बात हो चुकी है। आने वाले समय में हमारे नेताओं को सरकार में सहभागिता मिलेगी। हमने यूपी में दो सीट की भी मांग की थी। वह काम नहीं हो सका, मगर स्थितियां बहुत सकारात्मक हैं।

यह भी पढ़ें- रामदास आठवले का मायावती को ऑफर, हम RPI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को भी तैयार

वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए अठवालें ने कहा राहुल गांधी जो बोलते हैं, वो कभी नहीं होता। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस तरह के आरोप लगा रहा है कि 400 से अधिक सीट आने की दशा में हम संविधान बदल देंगे। ऐसा कुछ भी नहीं है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को कोई नहीं बदल सकता। नरेंद्र मोदी ऐसा हरगिज नहीं करेंगे और न ही आरक्षण में कोई कमी की जाएगी। यह सब कुछ विपक्ष का फैलाया भ्रमजाल है। इसमें किसी को भी नहीं फंसना चाहिए।