यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, सांपों के जहर मामले में हुई कार्रवाई

एल्विश यादव
एल्विश यादव को ले जाती पुलिस।

आरयू वेब टीम। सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी टू के विनर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और एल्विश यादव से पुलिस ने पूछताछ भी की। अब खबर सामने आ रही है कि एल्विश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी सीजन टू के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें आज ही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, हालांकि मामले की जांच करते हुए एफएसएल की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई थी कि रेव पार्टी से कलेक्ट किए गए सैम्पल में सांप का जहर मिला था।

ये है पूरा मामला

यह पूरा प्रकरण पीपल फॉर एनिमल के 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर-51 में किए गए एक स्टिंग में सामने आया था। जानकारी हो कि एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- यूपी में रेव पार्टी आयोजित कर नशे का सामान व विदेशी लड़कियां सप्‍लाई करता था एल्विश यादव, पांच गिरफ्तार, नौ सांप व जहर बरामद

इससे पहले नोएडा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रेव पार्टी में छापेमारी की थी जहां से नौ जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद किया था। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्नेक था। जांच के लिए इसे एफएसएल भेज दिया गया था। इसी मामले में दर्ज शिकायत में एल्विश यादव का नाम भी जोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें- मैरियन बायोटेक के तीन अधिकारी नोएडा में गिरफ्तार, जांच में हुआ खुलासा