फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट ने छोड़ी दुनिया, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

डायरेक्टर चंद्र बरोट
डायरेक्टर चंद्र बरोट।

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर व अमिताभ बच्चन स्टारर 1978 की क्लासिक फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक फिल्म निर्माता चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले सात सालों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। रविवार को उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। डायरेक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

फिल्म निर्माता के निधन की जानकारी उनकी पत्‍नी दीपा बरोट ने दी। उनकी पत्‍नी दीपा ने बताया कि उनका इलाज पहले जसलोक हॉस्पिटल में और फिर गुरु नानक हॉस्पिटल में चल रहा था। वहीं इस खबर पर डॉन का रीमेक बना चुके फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टकर कहा कि “ये जानकर दुख हुआ कि ओरिजनल डॉन के डायरेक्टर अब नहीं रहे। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति संवेदना।”

चंद्र बरोट ने अपने करियर की शुरुआत फिल्ममेकर मनोज कुमार के साथ की थी। उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। बाद में उन्होंने अपने दोस्त और निर्माता नरीमन ईरानी की मदद के लिए डॉन बनाने का फैसला किया। इस फिल्म में उन्होंने लेखक जोड़ी सलीम-जावेद को जोड़ा और फिल्म को डायरेक्ट किया।

यह भी पढ़ें- साउथ के एक्टर श्रीनिवास राव का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

चंद्र बरोट की बनाई फिल्म डॉन की विरासत आज भी कायम है। 2006 में फरहान अख्तर ने इसका रीमेक बनाया जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई। अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर काम चल रहा है, जिसमें रणवीर सिंह और कृति सेनन नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- भारत के टाइगर मैन वाल्मीकी थापर का निधन, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस