एयर इंडिया फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एयर इंडिया की फ्लाइट को मंगलवार को एक बार फि बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने आपातकालीन लैंडिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान जयपुर से आ रहा था।

ये मामला ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले एक विमान में बम रखने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में प्लेन को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया था और इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट में बम मिलने की अफवाहों का एक और मामला अगस्त में सामने आया था। एयर इंडिया का ही विमान जो मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहा था, उसमें भी बम होने की अफवाह उड़ी थी। इसके बाद हवाई अड्डा पर इमरजेसीं घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

लगातार एयर इंडिया विमान को लेकर ऐसी अफवाहों से सुरक्षा को लेकर टेंशन बनी हुई है। जून में चेन्नै से मुंबई जा रही इंडिगो के एक विमान में भी बम होने की खबर सामने आई थी। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई में कराई गई थी और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया था।

यह भी पढ़ें- 135 यात्री ले जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप