आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर की टीम ने उनका चेकअप कर हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है। जेल प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से आजम खान को जेल से लखनऊ रवाना किया, जहां आजम को मेदांता में भर्ती कारया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 88 होने के चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर आरके कपूर ने बताया कि अपराह्न करीब 3:30 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। क्रिटिकल केयर टीम उनकी जांच व इलाज में जुट गई है। फिलहाल उनकी तबीयत नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें- फिर क्रिटिकल हुई आजम खान की तबीयत, ICU में किए गए शिफ्ट
बताया जा रहा है कि आजम खान का सोमवार सुबह ऑक्सीजन लेवल कम हो गया । उनकी तबीयत खराब है। जेल अस्पताल की सलाह पर कारागार प्रशासन ने जिला अस्पताल के डाक्टरों को बुलाया। एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी जिला कारागार में पहुंचकर सपा सांसद के स्वास्थ्य परीक्षण में सक्रिय हो गई है। सांसद आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 88 प्रतिशत होना बताया जा रहा है। उन्हें अभी कमजोरी है। शरीर बुजुर्ग होने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हुआ है। ऑक्सीजन लेवल घटा है।
आजम खान को बीती 13 जुलाई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल से दोबारा सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट किया गया था। उनका लखनऊ के मेदांता में करीब तीन महीने तक इलाज चला था। जेल में आज अचानक उनकी तबीयत फिर खराब हो गई।