गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, कई यात्री घायल, सामान जला

गरीब रथ
ट्रेन से उठतीं आग की लपटें व धुंआ।

आरयू वेब टीम। लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी में शनिवार को भीषण आग लग गई। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे। जिससे कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं। सूचना पाकर मौके पर मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में आज सुबह करीब 7:30 बजे आग लग गई। ये हादसा तब हुआ जब ट्रेन सरहिंद स्टेशन को पार कर रही थी। आग ट्रेन की 19 नंबर एसी बोगी में लगी, जिसमें लुधियाना के कई यात्री सफर कर रहे थे। बोगी से धुआं उठते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने  इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित उतर गए। बोगी में मौजूद यात्रियों ने अपना सामान छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। अफरा- तफरी में कुछ यात्रियों के चोटिल हुए हैं, हालांकि रेलवे ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई, हालांकि कई यात्रियों का सामान जल गया या बोगी में ही छूट गया।

इस संबंध में उत्तर रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर विनोद भाटिया ने बताया, “सुबह करीब साढ़ें सात बजे, जब अमृतसर से सहरसा जाने वाली यह ट्रेन सरहिंद स्टेशन से गुजर रही थी, आग और धुआं देखा गया, जिसे स्टेशन पर तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। 15-20 मिनट के भीतर, प्रभावित डिब्बों को ट्रेन के अन्य हिस्सों से अलग कर दिया गया। प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को भी सावधानी से बचा लिया गया। एक यात्री 30-40 प्रतिशत झुलस गया।”

यह भी पढ़ें- पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

साथ ही कहा, “फिरोजपुर से आने वाली लगभग पांच से छह ट्रेनें इस वजह से प्रभावित हुई हैं और अंबाला से आने वाली एक से दो अन्य डिवीजन भी प्रभावित हुई हैं। यह लाइन डेढ़ घंटे के लिए प्रभावित हुई थी। हमारा सेक्शन साफ ​​है, और इसका यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किए जाने के बाद यह स्पष्ट होगा।”

यह भी पढ़ें- खजुराहो जा रही ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप