सीतापुर: कमरे में सो रहे पति-पत्‍नी समेत दो बच्चों की दम घुटने से मौत

सीतापुर
मौके पर मौजूद पुलिस व लोगों की भीड़।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/सीतापुर। सीतापुर में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात एक ही कमरे में सोए परिवार के चार सदस्‍यों की मौत हो गई है। इसकी सूचना परिचितों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मां-बाप व दो बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार गैस रिसाव और दम घुटने से चारों की मौत हुई है। वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिजनों व आस-पड़ोस में मातम पसरा है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना सितापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के झज्जर मोहल्ले की है जहां दो बच्चों समेत दंपती ने बीती रात सर्दी से बचने के लिए पेट्रोमैक्स जलाकर एक ही कमरे में सोए थे और गैस रिसाव से दम घुटने के कारण चारों की मौत हो गई। वहीं रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक परिचित उन्हें बुलाने पहुंचे। दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो देखा कि कमरे में चारों के शव पड़े थे और एलपीजी की तेज गंध आ रही थी। पास ही पेट्रोमैक्स रखा हुआ था, जिसका इस्तेमाल सर्दी से राहत पाने के लिए किया जाता है। पेट्रोमैक्स में गैस खत्म हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय प्रताप सिंह घटना की जांच में जुट गए।

यह भी पढ़ें- करप्‍शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्‍दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट

मरने वालों में झज्जर निवासी आसिफ (40) एक मदरसे में पढ़ाते थे। शनिवार रात पत्नी शगुफ्ता (36) और बेटियों मायरा (3) जायरा (2) के साथ कमरे में सोए थे।

यह भी पढ़ें- ललितपुर-लखनऊ के बाद कानपुर मे काल बनीं ट्रैक्‍टर की सवारी, ट्रॉली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर महिलाएं-बच्‍चे