आरयू इंटरनेशनल डेस्क। इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इजराइल ने फिलिस्तीनी नागरिकों को गाजा पट्टी से निकलने के लिए तीन घंटे का समय दिया है। इजराइल की सेना आईडीएफ ने गाजा के नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने के लिए तीन घंटे का और समय दिया है। इससे पहले आइडीएफ ने एक बयान में फिलिस्तीनियों को 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिणी गाजा की तरफ जाने के लिए कहा था।
आइडीएफ ने एक बयान में कहा कि पिछले दिनों गाजा शहर और उत्तरी गाजा के निवासियों ने आपसे आपकी सुरक्षा के लिए दक्षिणी क्षेत्र में स्थानांतरित होने का आग्रह किया था। हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आइडीएफ सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक इस मार्ग पर कोई ऑपरेशन नहीं करेगा। इस विंडो के दौरान, कृपया उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर चलें जाएं। इजराइल ने गाजा पर हवा, जमीन और समुद्र से वार करने की योजना तैयार की है।
संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल की बमबारी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि गाजा पट्टी को और रसातल में धकेला जा रहा है। यूएन ने हमले को लेकर विचार करने के लिए कहा है। लेकिन इजराइल रुकने को तैयार नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में करीब 20 लाख फिलिस्तिनी रहते हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हैं। इसे दुनिया के सबसे घनत्व आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है। यही वजह है कि इजराइल ने वहां के नागरिकों को गाजा खाली करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें- इजराइल की बमबारी से गाजा में 24 घंटे में 20 बच्चों समेत 256 की मौत, 1,788 घायल
इजराइल की चेतावनी के बाद गाजा पट्टी से करीब चार लाख 23 हजार पलायन कर चुके हैं। सवाल यह है कि इतनी बड़ी आबादी क्या इतनी जल्दी उत्तर से दक्षिण की तरफ जा पाएगी? जंग में अब तक 3600 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गाजा पट्टी में अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं, इनमें सैकड़ों बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।