जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने 30वें आर्मी चीफ का संभाला चार्ज

आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी
उपेन्द्र द्विवेदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को 30वें सेनाध्यक्ष (सीओएएस) चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में कार्यभार संभाला। जनरल उपेंद्र द्विवेदी से पहले यह जिम्मेदारी जनरल मनोज पांडे ने संभाली। द्विवेदी इस पद को संभालेंगे इस बात की घोषणा 11 जून को की गई थी।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फरवरी 2024 से जून 2024 तक सेना के उप प्रमुख के रूप में काम किया। इससे पहले आइजीएआर (जीओसी) और सेक्टर कमांडर असम राइफल्स के रूप में भी उन्होंने काम किया। द्विवेदी ने राइजिंग स्टार कोर और उत्तरी सेना की भी 2022 से 2024 तक कमान संभाली है।

मालूम हो कि एक जुलाई 1964 को जन्मे द्विवेदी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा (एमपी) से पढ़ाई की और जनवरी 1981 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का हिस्सा बनें। वो डिफेंस और मेनेजमेंट अध्ययन में एमफिल हैं और रणनीतिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री उन्होंने हासिल की हैं।

द्विवेदी को 15 दिसंबर 1984 को जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था। अपने सैन्य करियर के दौरान, उन्होंने कश्मीर घाटी के अलावा राजस्थान के रेगिस्तान में भी बटालियन की कमान संभाली है।

यह भी पढ़ें- पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने थामा भाजपा का दामन

जनरल उपेंद्र द्विवेदी को हर तरह के मौसम में काम करने का अनुभव हैं। उन्होंने रेगिस्तान की चिलचिलाती गर्मी से लेकर, कश्मीर की बर्फीली ठंड, नदी सहित कई अलग-अलग इलाकों में काम किया है। साथ ही आतंकवाद विरोधी कई ऑपरेशन की कमान संभाली।

यह भी पढ़ें- देश के सामने आने वाले हर खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार: एमएम नरवणे