आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अर्पिता मुखर्जी के घर और फ्लैटों से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद एक नया मामला सामने आया है, जिसमें अर्पिता की चार कीमती कारें गायब हैं, जो फ्लैट की सोसायटी में ही खड़ी रहती थी। सूत्रों का कहना है कि इन कारों में नकदी थी और अब ये चारों गायब हैं। ये कारें ईडी की रेड के बाद से गायब हैं, जबकि उसके बाद फ्लैट में भारी नकदी मिली है।
इन चार कारों में से तो दो कारें अर्पिता मुखर्जी के नाम ही रजिस्टर्ड हैं। जानकारी के मुताबिक, अर्पिता के डायमंड सिटी फ्लैट से गिरफ्तारी के बाद से ही यह कारें गायब बताई जा रही हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज देखकर कारों का सुराग लगाए जाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जो चार गाड़ियां गायब हैं, उनमें से दो गाड़ियां अर्पिता मुखर्जी के नााम पर हैं। इनमें होंडा सिटी कार नंबर-WB 06T 6000 और ऑडी-WB 02AB 9561 भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटाले में 26 घंटे की पूछताछ के बाद ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार
बता दें कि ईडी ने 23 जुलाई को अर्पिता के फ्लैट पर पहली बार छापा मारा था। इस दौरान ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए कैश मिला था। इतना ही नहीं ईडी ने अर्पिता के घर से 20 मोबाइल और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद की थी। ईडी को अर्पिता के घर से करीब 60 लाख की विदेशी करेंसी भी मिली थी। इसके बाद ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था।