आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे एशिएयन गेम्स में मंगलवार को गोल्ड मेडल जीतकर यूपी समेत पूरे देश का मान बढ़ाने वाले 16 वर्षीय शूटर सौरभ चौधरी को योगी सरकार ने बड़ा ईनाम देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने मेरठ निवासी सौरभ चौधरी को गोल्ड मेडल जीतने पर आज बधाई देते हुए कहा है कि सौरभ यूपी सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। साथ ही निर्धारित आयु पूरी होने पर 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी।
वहीं मुख्यमंत्री ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले मेरठ के ही रवि कुमार को भी बधाई देते हुए 20 लाख रुपए का नकद ईनाम के अलावा राज्य सरकार में राजपात्रित अधिकारी के पद पर नौकरी देने की घोषणा की है।
सीएम ने आज कहा है कि सौरभ चौधरी और रवि कुमार ने मेहनत और लगन के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश के साथ ही पूरे देश का मान बढ़ाया है। राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है।
देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले होनहार सौरभ को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का पुरस्कार व राजपत्रित नौकरी दी जाएगी: #UPCM श्री #YogiAdityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 21, 2018
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने इंडोनेशिया में चल रहे #AsianGames2018 के मेरठ के कांस्य पदक विजेता श्री रवि कुमार को 20 लाख रुपये का पुरस्कार व राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की है। pic.twitter.com/ysCk94tb8G
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 21, 2018