गोल्ड मेडल जीतने वाले सौरभ को योगी सरकार देगी 50 लाख और नौकरी, रवि को भी मिलेगा नौकरी के अलावा 20 लाख का ईनाम

सौरभ चौधरी और रवि कुमार
पदक जीतने वाले सौरभ चौधरी और रवि कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे एशिएयन गेम्‍स में मंगलवार को गोल्‍ड मेडल जीतकर यूपी समेत पूरे देश का मान बढ़ाने वाले 16 वर्षीय शूटर सौरभ चौधरी को योगी सरकार ने बड़ा ईनाम देने का ऐलान किया है।

मुख्‍यमंत्री ने मेरठ निवासी सौरभ चौधरी को गोल्‍ड मेडल जीतने पर आज बधाई देते हुए कहा है कि सौरभ यूपी सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। साथ ही निर्धारित आयु पूरी होने पर 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी।

वहीं मुख्‍यमंत्री ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले मेरठ के ही रवि कुमार को भी बधाई देते हुए 20 लाख रुपए का नकद ईनाम के अलावा राज्‍य सरकार में राजपात्रित अधिकारी के पद पर नौकरी देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- एशियन गेम्‍स में भारत की गोल्‍डेन हैट्रिक, तीसरे दिन 16 साल के सौरभ चौधरी ने साधा सोने पर निशाना

सीएम ने आज कहा है कि सौरभ चौधरी और रवि कुमार ने मेहनत और लगन के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश के साथ ही पूरे देश का मान बढ़ाया है। राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है।