खुशखबरी: हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को 7-1 से रौंदा

पाकिस्ता़न को 7-1 से रौंदा

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद भारत के हॉकी प्‍लेयरों ने देशवासियों को झूमने का एक मौका दे दिया। भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड हॉकी लीग के सेमीफाइनल में पाक की टीम को 7-1 से रौंद दिया है। लंदन से आई इस दूसरी खबर ने भारतीयों को राहत दी है। हॉकी टीम विरोधियों पर आज पूरी तरह से हावी रही।

मैच के पहले ही क्वार्टर के समाप्‍त होने से पहले 13वें मिनट में ही जूनियर वर्ल्ड कप के हीरो हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम इंडिया को बढ़त दिलाई। वहीं 21वें मिनट में भारतीय फारवर्ड ने शानदार सेट पीस तैयार किया और तलविन्दर सिंह ने दूसरा गोल कर टीम को और मजबूती दे दी। तीन मिनट बाद ही तलविन्दर सिंह ने दूसरा गोल कर हाफ टाइम तक भारत को 3-0 से आगे कर दिया।

यह भी पढ़ें- भारत को 180 रनों से शिकस्‍त देकर पाक ने पहली बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

वहीं दूसरे हाफ में भी यह सिलसिल जारी रहा। 33वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनॉल्टी कॉर्नर से एक और गोल कर पाक टीम में बेचैनी बढ़ा दी। थर्ड क्वार्टर के समाप्‍त होने तक भारत 4-0 की बढ़त बनाए रहा। लाख कोशिशों के बाद भी भारतीयों ने विरोधियों को कोई मौका नहीं दिया।

अंतिम क्‍वॉर्टर में भी इंडियन प्‍लेयर ने जबरदस्‍त गेम दिखाते हुए 47वें मिनट में पाक डिफेंस को भेद कर पांचवां गोल किया। इस गोल को आकाशदीप ने किया। इसके बाद दो ही मिनट बीते थे कि प्रदीप मोर ने एक और गोल कर पाक की बेबस टीम पर आधा दर्जन गोलों की बढ़त बना ली।

यह भी पढ़ें- जूनियर वर्ल्‍डकप हॉकी: बेल्जियम को 2-1 से हराकर भारत बना वर्ल्‍ड चैम्पियन

मैच ख़त्म होने से तीन मिनट पहले राइट विंग से मिले क्रॉस को मो. उमर भुट्टा ने गोल कर पाक टीम का खाता खोला। लेकिन अगले ही मिनट में आकाशदीप ने एक और गोल कर पाक को 7-1 शर्मनाक हार झेलने को मजबूर कर दिया।