गोरखपुर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को मिली यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी

प्रोफेसर कीर्ति पांडेय

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लंबे इंतजार के बाद उत्‍तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज को अध्‍यक्ष मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। इसके बाद माना जा रहा है कि लंबे समय से अटकीं भर्तियों का रास्‍ता साफ हो सकेगा। जल्‍द ही भर्तियां शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित, मुख्य सचिव होंगे अध्यक्ष, कैबिनेट में कई प्रस्ताव पास

दरअसल पिछले साल नवंबर में योगी सरकार ने प्रदेश में बेसिक शिक्षा से माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए नए आयोग का गठन किया था, जिसे उत्‍तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नाम दिया गया। तब से अब तक आयोग में सदस्‍यों की नियुक्ति हो गई, लेकिन अध्‍यक्ष का पद खाली था। इसके चलते शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी रुकी हुई थी। अब योगी सरकार ने पहला अध्‍यक्ष नियुक्‍त कर दिया है।

यह भी पढ़ें- रिजल्ट का इंतजार कर रहे नाराज अभ्यर्थियों ने किया अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्यालय का घेराव

बात की जाए कीर्ति पांडेय की तो कीर्ति गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उनके पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है। वह जून 2023 से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में डीन आर्ट्स हैं। साल 2011-14 तक समाजशास्‍त्र की विभागाध्‍यक्ष थीं। इसके बाद 2015 से 2017 तक यूजीसी एचआरडीसी की निदेशक भी रहीं। साल 2021 में भारत सरकार ने तीन साल के लिए नाथ ईस्‍टर्न ह‍िल यूनिवर्सिटी शिलांग का विजिटर्स नॉमिनी नियुक्‍त किया था। इसी महीने उनका यह कार्यकाल पूरा हो रहा है।

यह भी पढ़ें- UPPSC अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट CM योगी ने दी ईमानदारी से प्रदेश की सेवा करने की सीख