आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में हलाल सर्टिफिकेट को बैन करने और हलाल सर्टिफिकेट लिखे खाद्य व अन्य सामानों के लिए कानूनी कार्रवाई किए जाने के आदेश पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से योगी सरकार की शिकायत की है। अमिताभ ने आयोग से योगी सरकार की कार्रवाई को अवैध बताया है।
कानून में ऐसा नहीं लिखा है कि…
पूर्व आइपीएस ने शिकायत करते हुए आयोग से कहा कि यह आदेश प्रथम दृष्टया विधि सम्मत नहीं दिखता है। खाद्य पदार्थ, औषधि, चिकित्सा सामग्री, प्रसाधन आदि से जुड़े किसी भी कानून में ऐसा नहीं लिखा है कि कोई कंपनी अपनी ओर से कोई और सर्टिफिकेट या मापन नहीं लिख सकता है।
अतः यह सही है कि खाद्य पदार्थ, औषधि, चिकित्सा सामग्री, प्रसाधन आदि से जुड़े कानून में अलग से हलाल सर्टिफिकेट की व्यवस्था नहीं है, किंतु इसका यह अर्थ नहीं दिखता है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार से हलाल सर्टिफिकेट लिखता है तो वह गैरकानूनी माना जाए और उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए।
यह भी पढ़ें- सात महीने बाद पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर को हाई कोर्ट से मिली जमानत
मात्र राजनीतिक कारणों से हलाल…
अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने योगी सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि इन तथ्यों से प्रथम दृष्टटया ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जान-बूझकर मात्र राजनीतिक कारणों से हलाल सर्टिफिकेट वाले पदार्थों पर बैन लगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही और ऐसे मामलों में कानूनी कारवाई भी शुरू करा दी है।
आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।