हापुड़ में मावा बनाने वाली फैक्‍ट्री में फटा बॉयलर,15 झुलसे

स्टीम बॉयलर
बॉयलर से क्षतिग्रस्त‍ हुआ मकान।

आरयू वेब टीम। हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। गांव बड़ौदा सिहानी में मावा बनाने वाली एक फैक्‍ट्री में अचानक स्टीम बॉयलर फट गया। हादसे में 15 लोग झुलस गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि बॉयलर हवा में करीब 200 मीटर उड़कर दूसरे मकानों पर जा गिरा। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गांव बड़ौदा सिहानी में विनीत शर्मा के मकान में मावा बनाने का कार्य बड़े स्तर पर हो रहा था। रविवार सुबह अचानक फैक्‍ट्री में लगा स्टीम बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। बॉयलर आसमान में उड़ता हुआ करीब 200 मीटर दूर इमरान और हाशिम के मकान पर जा गिरा। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें- जौनपुर: कमरे में आग लगने से दो मासूमों समेत जिंदा जलकर मां की भी मौत

वहीं हादसे में करीब 15 लोग जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं, झुलस गए। सूचना पर सीओ तेजवीर सिंह और हाफिजपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस मामले की जांच मे जुट गई। फैक्‍ट्री वैध है या अवैध इसकी जानकारी की जा रही है। एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाइसेंस के संबंध में जानकारी की जा रही है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्‍टेशन परिसर में आग लगने से बैंकों के एटीएम जलकर नष्‍ट