हरिद्वार की मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 30 घायल

मंदिर में भगदड़
मंदिर में भगदड़ के बाद घायलों को ले जाती पुलिस।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग 30 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब नौ बजे मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर गए। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए।

वहीं भगदड़ मचने की पुष्टि कर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से मनसा देवी मंदिर में सुबह भगदड़ मच गई। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मुस्तैद और रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे के बाद मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। कहा जा रहा है कि करंट की वजह से भगदड़ की मची थी।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाली भीड़ में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 14 महिलाओं समेत 18 की मौत, दर्जनों यात्री घायल

पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। अभी तक घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं हो पाई है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी-

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ है। मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- सिद्धेश्‍वरनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़, सात श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल