आरयू वेब टीम। हरियाणा में सभी 90 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। प्रदेश की इन सीटों पर उतरे 1031 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को शाम पांच बजे तक राज्य में 61 प्रतिशत मतदान गिनती किया गया। सभी सीटों पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
जारी आंकड़ों के मुताबिक अंबाला 62.26 प्रतिशत, भिवानी में 63.06 प्रतिशत, चरखी दादरी में 58.10 प्रतिशत, फरीदाबाद में 51.28 प्रतिशत, फतेहाबाद में 67.05 प्रतिशत, गुरुग्राम में 49.97 प्रतिशत, हिसार 64.16 प्रतिशत, झज्जर में 60.52 प्रतिशत,जींद में 66.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं कैथल 62.53 प्रतिशत, करनाल 60.42 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र 65.55 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ 65.76 प्रतिशत, नूंह में 68.28 प्रतिशत, जबकि पलवल में 67.69 प्रतिशत तो पंचकूला में 54.71 प्रतिशत मतदान किया गया। साथ ही पानीपत में 60.52 प्रतिशत, रेवाड़ी में 60.91 प्रतिशत, रोहतक में 60.56 प्रतिशत, सिरसा 65.37 प्रतिशत, सोनीपत 56.69 प्रतिशत, यमुनानगर में 67.93 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इसकी मतगणना आठ अक्टबूर को होने वाली है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव के बीच भाजपा को झटका, अशोक तंवर ने कांग्रेस में की घर वापसी
भाजपा ने 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के भी 89 सीटों पर उतारे हैं। अन्य पार्टियों की बात की जाए तो सीपीआइएम की ओर से एक उम्मीदवार मैदान में है। आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव में उतरी है। इन सीटों में जेजेपी ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
वहीं 12 सीटें एएसपी को दी हैं। आइएलएनडी 51 सीटों पर चुनावी मैदान में है। वहीं उसकी सहयोगी बसपा को 35 सीटें मिली हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर खड़ी हुई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 कैंडिडेट चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं। इनमें से 101 महिलाएं भी हैं।