हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती की मौत पर मायावती ने जताया अफसोस, फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में कि मुकदमा चलाने की मांग

मायावती को झटका

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई युवती की मौत के बाद मंगलवार को योगी सरकार पर हमले तेज हो गए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी नाराजगी जाहिर की है। मायावती ने युवती की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा है कि सरकार परिवार की मद्द करने के साथ ही फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों का सजा दिलाए।

युवती की मौत के बाद आज मायावती ने ट्विट कर कहा कि, यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुखद है।

बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया के जरिये ही योगी सरकार से मांग करते आगे कहा, सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, वहीं ट्विट के अंत में मायावती ने इन मांगों को बसपा की बताते हुए लिखा है कि बीएसपी की यह मांग।

संबंधित खबर- प्रियंका ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गुनाहगारों के लिए कि सख्‍त से सख्‍त सजा की मांग, कहा यूपी में हद से ज्‍यादा बिगड़ी चुकी कानून-व्‍यवस्‍था

बताते चलें कि बीते 14 सितंबर को हाथरस में एक 19 वर्षीय युवती के साथ चार हैवानों ने न सिर्फ गैंगरेप किया था, बल्कि सारी हदों को पार करते हुए उसके रीढ़ की हड्डी तोड़ने के साथ ही जबान भी काट दी थी। इस हद तक हैवानियत झेलने के बाद भी बोलने में असमर्थ युवती ने इशारों से हैवानों के बारे में पुलिस को बताया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार करते हुए मुकदमें को फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की थी। वहीं यूपी से इस तरह का मामला सामने आने के बाद देशभर में न सिर्फ लोगों में घटना को लेकर रोष है, बल्कि योगी सरकार की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।

संबंधित खबर- हाथरस में हैवानियत की शिकार गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम