कमिश्‍नर की जनसुनवाई में बोला फरियादी, “शिकायत के बाद भी LDA अफसरों ने नहीं की अवैध निर्माण पर कार्रवाई, अब दबंग दे रहें हत्‍या कराने की धमकी”

कमिश्‍नर की जनसुनवाई
जनता की फरियाद सुनतीं रोशन जैकब साथ में एलडी वीसी नगर आयुक्त व अन्य अफसर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शहरभर में चल रहें खासकर नए अवैध निर्माण व अवैध प्‍लॉटिंग रोकने में नाकाम लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों का नया कारनामा मंडलायुक्‍त रोशन जैकब की जनसुनवाई में सामने आया है। एक फरियादी ने गंभीर आरोप लगाते हुए आज कमिश्‍नर के सामने गुहार लगाई है कि शिकायतों के बाद भी एलडीए के जिम्‍मेदार अधिकारियों ने जोन पांच में चल रहें अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं की। दूसरी ओर इसके उलट जिम्‍मेदार अधिकारियों की संदिग्‍ध कार्यप्रणाली से शह पाकर अवैध निर्माण जारी रखने वाले दबंग अब उसकी ही हत्‍या कराने की धमकी दे रहें हैं।

दरअसल महीने के अंतिम मंगलवार के मौके पर आज लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस पर मंडलायुक्‍त खुद एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्‍त गौरव कुमार, एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्‍तव समेत पुलिस, बिजली व अन्‍य विभागों के अफसरों के साथ आम जनता की फरियाद सुन रहीं थीं।

तभी वहां पहुंचे एक फरियादी ने प्रार्थना पत्र देते हुए मंडलायुक्त को बताया कि प्रवर्तन जोन पांच के इंदिरा नगर (फरीदी नगर) में पिकनिक स्पॉट रोड पर कुदरत, मुन्नू व अविनाश सिंह काफी समय से अवैध निर्माण करा रहें हैं। इसकी शिकायत उन्‍होंने पहले भी प्रार्थना पत्र देकर की थीं, लेकिन एलडीए की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई तो नहीं हुई इसके विपरीत उनकी ही जानकारी अवैध निर्माणकर्ताओं में लीक कर दी गयी, जिसके चलते शिकायत के बाद से ही उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- नोटिस काट अवैध निर्माण का ठेके लेने वाले इंजीनियर-अफसरों पर LDA उपाध्‍यक्ष नाराज, दी सुधरने की चेतावनी
तत्‍काल करें अवैध निर्माण सील

वहीं फरियादी की शिकायत की गंभीरता को भांपते हुए रोशन जैकब ने एलडीए के संबंधित अफसरों को कार्यप्रणाली सुधरने की हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि मौके पर जाकर अवैध निर्माण को तत्‍काल सील करते हुए आवश्‍यक कार्यवाही करें।

कमिश्‍नर की चेतावनी का भी नहीं हुआ असर

साथ ही कमिश्‍नर ने एलडीए अफसरों को चेतावनी भी दी कि इस मामले में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। हालांकि कमिश्‍नर की चेतावनी के बाद भी देर शाम तक अवैध निर्माण सील करने की जानकारी एलडीए की ओर से सामने नहीं आयी थीं। ऐसे में समझा जा सकता है कि जिस विभाग के अफसर मंडलायुक्‍त की चेतावनी तक हवा में उड़ा देने की हिम्‍मत रखते हों, उनके सामने आम जनता की शिकायतों का क्‍या ही महत्‍व होगा।

भूमाफिया के कब्‍जे में सरकारी तालाब

वहीं एक अन्‍य फरियादी ने नगर निगम जोन पांच में चल रही गड़बड़ी के बारे में रोशन जैकब को जानकारी दी। प्रार्थना पत्र देते हुए मंडलायुक्‍त को शिकायतकर्ता ने बताया कि जोन पांच के वार्ड केसरी खेड़ा के खसरा नंबर 1293, 1294, 1295 पर तालाब दर्ज है। इस तालाब पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया हैं।

अवैध कब्‍जाधारक पर दर्ज कराएं मुकदमा

शिकायत पर कमिश्नर ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को तालाब से कब्‍जा हटाने का निर्देश दिया। साथ ही रोशन जैकब ने अवैध कब्‍जा करने वाले भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आगे की विधिक कार्यवाही भी कराने का निर्देश दिया। हालांकि कमिश्‍नर के निर्देश के बाद भी अवैध कब्‍जाधारक पर एफआइआर नहीं कराई गयी थीं। नगर निगम के अफसर देर शाम तक मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने की बात कहते रहें।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर गौरव कुमार ने संभाली लखनऊ नगर निगम की कमान, जानें इनके बारे में खास बातें व प्राथमिकताएं

वहीं एक अन्‍य शिकायतकर्ता ने कमिश्‍नर को बताया कि बीकेटी तहसील के सैदपुर गांव की सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्‍ट्री कराते हुए भूमाफिया ने कब्‍जा कर लिया है। मामले की गंभीरता व जनहित ध्यान में रखते हुए सरकारी जमीन पर कब्‍जा करने वालों पर कार्रवाई करें। जिसपर मंडलायुक्‍त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन से अवैध कब्‍जा हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी करें।

इसके अलावा कुछ लोगों ने आज कमिश्‍नर को कानपुर बाईपास दुबग्गा सर्विस रोड के मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा सेफ सिटी के तहत लगवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर मंडलायुक्‍त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सेफ सिटी के तहत उक्त स्थान पर यथा शीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए। जिससे प्रतिदिन होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके।

यह भी पढ़ें- अवैध प्‍लॉटिंग छोड़, खेत उजाड़ आए थें LDA के शातिर इंजीनियर, कमिश्‍नर को सबूत सौंप किसान ने लगाई गुहार, भू-माफियाओं के लिए काम कर रही प्रवर्तन की टीम

सामूहिक विभागों वाली जनसुनवाई के महत्‍व को लेकर रोशन जैकब ने मीडिया को बताया कि लखनऊ महानगर के निवासियों को प्रतिदिन बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन व प्रदूषण जैसी समस्‍याओं का सामना करना प%A