अनियंत्रित होकर हवा में लहराने लगा BJP सांसद का हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बचे

हेलिकॉप्‍टर
हवा में लड़खड़ाता हुआ हेलीकॉप्टर।

आरयू वेब टीम। राजस्थान के अलवर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत बालकनाथ के हेलीकॉप्टर का बड़ा हादसा टल गया। दरअसल जिस वक्त महंत का हेलीकॉप्टर रविवार को उन्हें लेकर टेक ऑफ करने वाला था उसी वक्त हेलीकॉप्टर ने अपना संतुलन खो दिया, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण पाया और बड़ा हादसा टल गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बालक नाथ अपने संसदीय क्षेत्र के कोट कासिम इलाके के एक मंदिर में गए थे। जब वह यहां से वापस जा रहे थे तो इसी दौरान जमीन से थोड़ा उपर जाते ही हेलीकॉप्टर गोल-गोल घूमने लगा, जिससे वहां मौजूद लोग चिंतित हो गए। काफी दूर तक हेलीकॉप्टर घूमता रहा और वह ना तो उपर जा रहा था और ना ही नीचे आ रहा था।

हवा में लहराते हेलीकॉप्टर को देख लोग काफी परेशान हो गए, लेकिन पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण हासिल किया। हेलीकॉप्टर पर संतुलन हासिल करने के बाद हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य स्थान पर चला गया।

अच्छी बात यह है कि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब हेलीकॉप्टर ने अपना संतुलन खोया है, इससे पहले कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसमे बड़े-बड़े नेता अपनी जान गंवा चुके हैं।