आरयू वेब टीम। चंडीगढ़ स्थित पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में गुरुवार उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उसे बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली। जैसे ही ये खबर फैली, पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को तुरंत कोर्ट से बाहर निकाला गया। कुछ ही मिनटों में कोर्ट को खाली कर दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं।
ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने के बाद कोर्ट में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। सभी लोग जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कोर्ट प्रशासन ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिया और सभी गेट सील कर दिए गए।
यह भी पढ़ें- मुंबई को बम से उड़ा देगा, पुलिस हेल्पलाइन पर आया धमकी भरा कॉल, मचा हड़कंप
इस संबंध में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव गगनदीप जम्मू ने बताया, “हमें बम की धमकी मिली थी। जैसे ही यह मैसेज मिला, सभी को कोर्ट से बाहर निकाल दिया गया। फिलहाल पुलिस और बम निरोधक दस्ते कोर्ट परिसर में सघन जांच में जुट गए। हर कमरे, गैलरी और खुले स्थानों की तलाशी ली जा रही है। किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती, तब तक कोर्ट का कामकाज शुरू नहीं किया जाएगा। स्थिति सामान्य होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।