दलितों के लिए सर्वोच्‍च सम्‍मान है राष्‍ट्रपति के लिए कोविंद का नाम: योगी

भाजपा सांसदों ने मोर्चा

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा होते ही विपक्ष की बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रुप में रामनाथ कोविंद के नाम घोषित होने को दलित समुदाय के लिए सर्वोच्‍च सम्‍मान करार दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने सभी सियासी पार्टियों से दलगत भावना से ऊपर उठकर रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- NDA ने राष्‍ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद का नाम किया घोषित

योगी ने कोविंद का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रुप में सामने आते ही एक प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्‍होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दलित समुदाय को महत्व देकर राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है।

यह भी पढ़ें- जाने किस शर्त के साथ मुलायम राष्‍ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन देने के लिए हुए तैयार

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक दलित को बैठाकर देश में एक नई सामाजिक चेतना का जो जागरण प्रारंभ हुआ है, इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष का दिल से आभार प्रकट करता हूं।

यह भी पढ़ें- मोदी से मिलने के बाद बोली ममता, राष्ट्रपति के मुद्दे पर नहीं की बात

सीएम ने कहा कि कोविंद की सेवाओं को देखते हुए एक दलित को जो कि उत्तर प्रदेश के गांव में पले एक अत्यंत गरीब परिवार के व्यक्ति रहे हैं। उनको यह सम्मान देना वास्तव में प्रदेश की 22 करोड़ जनता के साथ-साथ देश के दलित समुदाय के लिए भी सर्वोच्च सम्मान है।