अब हॉलीवुड सिंगर ने कहा अश्र्वेत कलाकारों को नहीं मिलता बराबरी कर दर्जा

kelly rowland
file photo

आरयू एन्‍टरटेन्‍मेंट डेस्‍क।

दुनिया भर में विवादों में रहने वाला अश्र्वेतों से भेदभाव का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आया है। इस बार मशहूर हॉलीवुड सिंगर केली रोलैंड ने संगीत जगत में अश्वेत कलाकारों को बराबर का दर्जा नहीं मिलने की बात कही है। उन्‍होंने इस पर जोर दिखाने की दिशा में काम करने की वकालत की है। फीमेल फर्स्ट की एक खबर के अनुसार 35 साल की हॉट गायिका ने कहा कि वह ‘गौरवान्वित’ हैं कि लोग अब इस दिशा में कदम उठा रहे हैं। सिंगर के इस बयान के बाद एक बार फिर हॉलीवुड समेत दुनिया भर में मुद्दा गर्माने का कयास लगाया जा रहा है।

उनका मानना है कि अश्वेत कलाकारों को उनका सही हक दिलाने के लिए अभी काफी लंबी दूरी तय करना बाकी रह गया है। आगे कहाकि काफी सारे ऐसे कलाकर है जिनके साथ रंग के आधार पर भेदभाव होता है। मैं गौरवान्वित हूं कि लोग वास्तव में अपने बोलने के अधिकार का उपयोग कर रहे हैं। उन लोगों की सहायता के लिए भी हम सब को आगे आना होगा। तब जाकर इस तरह की समस्‍या से लोग दूर हो पाएंगे।