अमेरिकी हमले के बाद भड़का ईरान, इजराइल पर दागीं 30 बैलिस्टिक मिसाइलें

इजराइल
ईरान के हमले में तबाह हुआ इजराइल का बायोलाॅजिकल रिसर्च सेंटर।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले किया है, जिसके बाद ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइलें दाग भारी तबाही मचाई है। इजराइली सरकारी मीडिया ने बताया कि ईरान की ओर इजराइल पर कम से कम 30 मिसाइलें दागी गई हैं। आइडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “इजराइल राज्य की ओर मिसाइलों की एक और बैराज छोड़ी की गई है। जनता से अनुरोध है कि वे होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखें।”

आइडीएफ ने जोर देकर ये भी कहा कि हमले में हिट होने वाली फुटेज और स्थानों को शेयर न करें। ईरान के इस बैराज हमले की आवाजे तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम में सुनी गई हैं। साथ ही इजराइल के कई इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है और सायरन बज रहे हैं।

यह भी पढ़ें- परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले को ईरान ने बताया आपराधिक बर्ताव, ट्रंप को दी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

वहीं अधिकारियों ने जनता से कहा है कि वे होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करें। इस समय, वायु सेना खतरे को बेअसर करने के लिए जहां भी आवश्यक हो, अवरोधन और हमला करने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अयातुल्ला खामेनेई ने की अमेरिका के प्रस्ताव की आलोचना