आरयू वेब टीम। बहरीन से हैदराबाद आ रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद विमानन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के गल्फ एयर की फ्लाइट संख्या GF 274, जो बहरीन से हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट (राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) के लिए उड़ान भर रही थी, उसे सुरक्षा कारणों से मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। जहां सूचना पाकर मौके पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को लेकर तुरंत मौके पर पहुंची। एयरपोर्ट को पूरी तरह से सील करके चप्पे-चप्पे को खंगाला गया, लेकिन कोई भी विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के अधिकारियों को गल्फ एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। धमकी भरा कॉल प्राप्त होते ही सुरक्षा एजेंसियां और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) तुरंत हरकत में आ गए। एहतियात के तौर पर पायलट को हैदराबाद के बजाय नजदीकी मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने का निर्देश दिया गया। विमान ने तड़के 4:20 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के तुरंत बाद, विमान को एयरपोर्ट के एक आइसोलेटेड बे (अलग-थलग स्थान) में ले जाया गया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआइएसएफ) और बम निरोधक दस्ते ने विमान को घेर लिया और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के अंदर और लगेज होल्ड में गहन जांच की गई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों के सामान की भी दोबारा स्क्रीनिंग की गई। इस फ्लाइट में कुल 154 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद यह उड़ान सुबह 11:31 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची।
यह भी पढ़ें- मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट व ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप
वहीं इसका असर हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। जैसे ही फ्लाइट के डायवर्ट होने की खबर मिली, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। वहां अपने परिजनों का इंतजार कर रहे लोगों और अन्य यात्रियों में भी चिंता और अफरातफरी का माहौल देखा गया।




















