गोमतीनगर में IAS अफसर के पत्‍नी की संदिग्‍ध हाल में घर में गोली लगने से मौत, बेटे ने बताई चौंकानें वाली बात

उमेश प्रताप सिंह
घटना की जांच के दौरान घर के बार मुस्तैद पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पॉश कॉलोनी गोमतीनगर के विकल्‍प खंड में रविवार को हुई एक घटना से सनसनी मच गयी। चिनहट कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले विकल्‍प खंड में आइएएस अफसर उमेश प्रताप सिंह की पत्‍नी अनीता सिंह की संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉ‍रेंसिक की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। आइएएस अफसर के अनुसार पत्‍नी ने खुद को गोली मारकर जान दी है। हालांकि पुलिस आत्‍महत्‍या के साथ ही अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है। वहीं अनीता सिंह के बेटे का कहना था कि मां घर में उन लोगों के साथ नहीं रहना चाहतीं थीं।

बताया जा रहा है कि सूडा में निदेशक के पद पर तैनात आइएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह विकल्‍प खंड तीन स्थित अपने मकान में पत्‍नी अनीता सिंह व बेटे आशुतोष सिंह के साथ रविवार को मौजूद थे। आशुतोष ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे गोली चलने की आवाज सुनकर वो अपने कमरे से मकान के दूसरे तल पर पहुंचा तो देखा कि पिता उमेश प्रताप सिंह बेडरूम का दरवाजा तोड़ रहें हैं। दरवाजे का कुंडा टूटने पर अंदर सोफे पर मां अनीता सिंह खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं, जबकि पास ही में लाइसेंसी पिस्‍टल व एक कारतूस का खोखा गिरा हुआ था।

यह भी पढ़ें- संदिग्‍ध हाल में न्‍यू हाईकोर्ट की चौथी मंजिल से गिरने से पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल की मौत

घटना के समय घर में नौकर विकास और तुलसीराम भी मौजूद थे। बेटे के अनुसार उन लोगों ने तत्‍काल अनीता सिंह को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्‍टर ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर चिनहट पुलिस के अलावा पुलिस के तमाम अधिकारियों व फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की।

पुलिस ने घटनास्‍थल से पिस्‍टल व अन्‍य सामानों को कब्‍जे में लेने के साथ ही ट्रामा सेंटर पहुंचकर शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्‍टमॉर्टम के दौरान केजीएमयू की मॉच्‍युरी के बाहर अनीता सिंह के परिजनों के अलावा कई आइएएस व पीसीएस अधिकारी भी मौजूद थे।

घटना के दो घंटें बाद दी गयी पुलिस को सूचना

इंस्‍पेक्‍टर चिनहट सचिन कुमार का कहना था कि घटना दोपहर ढाई बजे हुई थी, लेकिन परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दो घंटें बाद साढ़े चार बजे दी। दो घंटें देर से सूचना देने की बात के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है। साथ ही जिस पिस्‍टल से घटना हुई उसका लाइसेंस भी अनीता सिंह के ही नाम था।

सीने के बीच मारी गयी गोली, पीठ से हो गयी पार

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि अनीता सिंह को सीने के बीचों-बीच गोली मारी गयी थी, जो पीठ से पार हो गयी थी। साथ ही गोली सीने से सटाकर मारने की जगह कुछ दूरी से मारने की बात भी सामने आयी है। इन्‍हीं बिन्‍दुओं को ध्‍यान में रखते हुए सवाल उठ रहा है कि अमूमन सुसाइड करने वाला व्‍यक्ति सिर या सीने में असलहे को सटाकर फायर करता है, लेकिन अनीता सिंह के मामले में ये दोनों ही बातें सामने नहीं आयीं हैं। उन्‍हें जिस तरह से गोली लगने की बात सामने आ रही है, उस कंडीशन में सुसाइड के काफी कम मामले देखें गए हैं।

यह भी पढ़ें- संदिग्‍ध हाल में अपार्टमेंट से गिरकर पायलट के पत्‍नी की मौत, फटे थे कपड़े, डेढ़ माह पहले हुई थी लव मैरिज

उमेश प्रताप सिंह
पोस्टमॉर्टम के दौरान मॉच्युरी के बाहर मौजूद परिजन व अधिकारी।

बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की थी अनीता सिंह

वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि अनीता सिंह बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की थीं। यहीं वजह है कि वो अपना अधिकतर समय घर की जगह धार्मिक स्‍थलों पर ही बीताना पसंद करतीं थीं। इस बात को लेकर उनका पति से भी विवाद था। इसके अलावा अनीता सिंह को जिस जगह गोली लगी थी, उसके पास ही रखी मेज पर पुलिस को काली माता की तस्‍वीर भी मिली है। पुलिस घटना व तस्‍वीर के बीच की कड़ी को भी ध्‍यान में रखकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- तीन मासूम बेटियों के साथ दुकानदार ने जहर खाकर दी जान, IPL के चलते दिवालिया होने पर उठाया खौफनाक कदम

डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

इंस्‍पेक्‍टर चिनहट के अनुसार अनीता सिंह डिप्रेशन में भी चल रही थी। जिसका इलाज चल रहा था। हालांकि इंस्‍पेक्‍टर डिप्रेशन में जाने की वजह और इलाज कहां से चल रहा था इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सकें।


एसपी नार्थ सुर्कीत माधव ने बताया कि जांच करने पर प्रथम दृष्‍टतया मामला आत्‍महत्‍या का लगा रहा है। हालांकि पुलिस व फॉरेंसिक की टीम अन्‍य बिन्‍दुओं को भी ध्‍यान में रखते हुए अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। साथ ही अनीता सिंह काफी धार्मिक प्रवृत्ति की थीं इस बात को लेकर उनका पति से विवाद था। इन सबके अलावा पोस्‍टमॉर्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट आने पर स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- PO की तैयारी कर रही युवती घर में गोलियों से हो गई छलनी, परिजनों का दावा किया है सुसाइड