UP कैडर की सीनियर IAS अफसर रेणुका कुमार के VRS को मिली मंजूरी

अफसर रेणुका कुमार
अफसर रेणुका कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर पद्रेश कैडर की सीनियर आइएएस अफसर रेणुका कुमार को भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के आवेदन पर मंजूरी मिल गयी है। केंद्र की एनओसी सीएम योगी की ओर से भी मंजूर कर दिया गया है। सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में शुमार व यूपी में बेसिक शिक्षा समेत कई महत्‍वपूर्ण विभागों में जिम्‍मेदारी निभाने वाली रेणुका कुमार के वीआरएस को लेकर लोग-लोग तरह की चर्चा कर रहें हैं।

रेणुका कुमार अगले साल जून में अवकाश प्राप्‍त हो रहीं थीं। इस बीच केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे जाने पर उन्होंने उत्‍तर प्रदेश में ज्वाइन ही नहीं किया और अगस्त में वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था।

यह भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति के लिए टास्‍क फोर्स गठित, डिप्‍टी CM अध्‍यक्ष तो शिक्षा मंत्री होंगे सह अध्‍यक्ष, इन अफसरों को भी मिली जिम्‍मेदारी

रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात थीं। केंद्र सरकार ने बीती जुलाई में उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर उन्हें उनके मूल कैडर में वापस करने का आदेश जारी किया था।

वहीं रेणुका कुमार ने लोगों को चौकाते हुए उत्तर प्रदेश वापस आने की जगह नौकरी छोड़ने का ऐलान किया। उन्‍होंने बीते अगस्त में आइएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। मुख्यमंत्री ने उनके वीआरएस के आवेदन को स्वीकृत कर दिया है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, भ्रष्‍ट अफसरों को तत्‍काल दें VRS, इनकी वजह से सरकार को होना पड़ता है कठघरे में खड़ा