आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में शनिवार को दो आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। बी चन्द्रकला को सचिव पंचायती राज से सचिव महिला कल्याण बनाया गया है। चन्द्रकला से अपर निबंधक सहकारिता का प्रभार भी हटाया गया है।
वहीं छुट्टी से लौटे अनुराग यादव को सचिव नियोजन बनाया गया है। वह अभी तक कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर रहते हुए एक जनवरी 2023 को स्टडी लीव पर चले गए थे। उनके छुट्टी पर जाने के बाद राजशेखर को सचिव कृषि के पद पर तैनाती दी गई। अनुराग यादव द्वारा ज्वाइनिंग दिए जाने के बाद उन्हें नई तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें- मेरठ-गोरखपुर जोन के ADG व कानपुर पुलिस कमिश्नर समेत यूपी में सात सीनियर IPS अफसरों का तबादला
बता दें कि बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के पांच जिलों (हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ ) की डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बी. चंद्रकला अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। उनके बयानों से लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे थे।