आरयू वेब टीम। आचार संहिता के उल्लंघन के लिए शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने भारतीय खिलाड़ी और इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना आइसीसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज प्रतीका रावल और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पर लगाया गया है।
प्रतिका रावल पर दो अलग-अलग घटनाओं में लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। दरअसल रावल को 18वें ओवर के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर और उसके अगले ओवर में सोफी एक्लेस्टोन के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क करने का दोषी पाया गया है। आइसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, भारतीय सलामी बल्लेबाज को थोड़े अंतराल के भीतर हुई दो अलग-अलग घटनाओं के लिए दंडित किया गया।
साथ ही कहा कि प्रतिका ने 18वें ओवर में एक रन लेते समय गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ शारीरिक संपर्क किया, जिससे उन्हें बचना चाहिए था। अगले ओवर में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते समय उन्होंने गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के साथ भी ऐसा संपर्क किया। इस प्रकार रावल के रिकार्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।
आइसीसी ने इसके साथ ही कहा कि उसने धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड की टीम पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है, क्योंकि उसने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था। बयान के अनुसार, प्रतीका रावल और इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने मैच रेफरी सारा बार्टलेट द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें- T20 व टेस्ट क्रिकेट के नियमो में बड़ा बदलाव, अब पावरप्ले, ओवर में देरी पर लगेगा जुर्माना
मालूम हो कि भारत की महिला क्रिकेट टीम पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज तीन-दो से जीती थी। अब वनडे सीरीद में 1-0 से आगे है।