आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। 2017 के बाद होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जो प्रतिष्ठित खिताब और शानदार प्राइज मनी के लिए कंपीट करेंगी। इस बार कुल इनामी राशि 6.9 मिलियन (तकरीबन 57.5 करोड़ रुपये) रखी गई है, जो 2017 संस्करण की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक है। फाइनल के साथ ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए भी टीमों को पुरस्कार दिया जाएगा।
इसमें कुल आठ टीमें शानदार प्राइज मनी 2.24 मिलियन (यूएसडी) के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। ये भारतीय मुद्रा में 19,45,49,040 या तकरीबन 20 करोड़ रुपये होते हैं। साथ ही इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को कैश प्राइज भी दिया जाएगा। 2017 संस्करण की तुलना में कुल पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है, जिससे ये $6.9 मिलियन तक पहुंच गई है। उपविजेता को $1.12 मिलियन मिलेंगे (करीब दस करोड़ रुपये), जबकि प्रत्येक सेमीफाइनल में हारने वाली टीम $560,000 (करीब 4.8 करोड़ रुपये) प्राप्त करेगी।
यह भी पढ़ें- BCCI ने साफ किया अपना रुख, भारतीय जर्सी पर होगा ICC का लोगो व पाकिस्तान का नाम
चैंपियंस ट्रॉफी में प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ग्रुप स्टेज में हर जीतने वाली टीम को $34,000 से अधिक मिलेंगे। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को $350,000 (करीब तीन करोड़ रुपये), जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को $140,000 (करीब 1.2 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि प्रत्येक जीत सीधे टीम की इनामी राशि में योगदान करेगी। हर टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गारंटीकृत राशि $125,000 (करीब 1 करोड़ रुपये)। इसके साथ ही ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीम को मिलेगा $34,000 से अधिक की राशि मिलेगी।
सेमीफाइनल के विजेता फाइनल में आमने-सामने
टूर्नामेंट में आठ टीमें दो ग्रुप में बंटी होंगी। हर ग्रुप में टीमों को तीन मैच खेलने हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में इंट्री करेंगी। सेमीफाइनल के विजेता फाइनल में आमने-सामने होंगे। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश होंगे। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगी।
टीमों को वित्तीय रूप से मजबूत
आइसीसी ने घोषणा की है कि पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हर चार साल में आयोजित होगी, जिसमें केवल शीर्ष आठ वनडे टीमें ही भाग लेंगी। इसके अलावा, महिला चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 2027 में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इस टूर्नामेंट को क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। साथ ही कहा “आइसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जो एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी कर रहा है। यह वनडे क्रिकेट की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है, जहां हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होता है।” आगे कहा, “ये टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों और टीमों को वित्तीय रूप से मजबूत करेगा बल्कि क्रिकेट के वैश्विक विकास में भी योगदान देगा। कड़ी प्रतिस्पर्धा, दर्शकों का रोमांच और क्रिकेट की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए ये आयोजन बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।”