#ICCWorldCup2019: वेस्टइंडीज को 125 रनों से रौंदकर भारत ने जारी रखा विजयी अभियान

आरयू स्पोर्ट्स डेस्‍क। आइसीसी वर्ल्‍ड कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। आज ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्‍टर) मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 72 रनों की सहायता से 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। जबकि वेस्‍टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने मात्र 34.2 ओवरों में मात्र 143 रनों पर ही ढेर हो गयी।

विंडीज के लिए सुनील एम्ब्रीस ने 31 और निकोलस पूरन ने 28 रनों की पारी खेली। जबकि इस बार के वर्ल्‍ड में खेले गए अपने दूसरे मैच में भी भारतीय गेंदबाजी मोहम्‍मद शमी ने कमाल दिखाते हुए क्रिस गेल समेत विपक्षी टीम के चार विकेट मात्र 16 रन देने के बाद लेकर भारत के जीत की नींव रखी। वहीं बुमराह और चहल ने भी दो-दो विकेट झटके।

यहां बताते चलें कि करियर के अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के जरिए शमी ने आज वर्ल्‍ड कप की सबसे कम (नौ) पारियों में 25 विकेट पूरे कर एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड मिचेल स्‍टॉर्क के नाम पर था, उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप की अपनी दस पारियों में 25 विकेट हासिल किए थे।

वहीं पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर कप्तान व आज चुने गए “मैन ऑफ दी मैच” विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन बनाएं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 56 रनों की पारी खेलकर टीम का स्‍कोर 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया।

कोहली और धोनी के अलावा टीम के लोकेश राहुल ने 48 जबकि हार्दिक पांड्या ने 46 रनों की आज पारी खेली। विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

वहीं आज के मैच की एक खास बात ये भी रही कि भारत ही इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं गंवाया है। भारत ने अपने छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच पानी बरसने के चलते रद्द हो गया था। इसके साथ ही उसके 11 पॉइंट हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। दूसरी ओर, विंडीज की टीम हार के साथ ही टूर्नमेंट से बाहर हो गई है।