इग्नू TEE दिसंबर 2025 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

इग्नू टीईई

आरयू वेब टीम। जो अभ्यर्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने दिसंबर 2025 टर्म-एंड परीक्षाओं (टीईई) के लिए पंजीकरण नहीं कर सके थे अब उनके लिए अच्छी खबर है। इसमें रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को आग बढ़ा दिया है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 26 अक्टूबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के ओडीएल और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए अपने आवेदन http://ignou.samarth.edu.in पर जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड की 10वीं व 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 थी। इसके अलावा, 1100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की सुविधा 27 से 31 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

आवेदन के लिए ये होंगे पात्र?

टीईई दिसंबर 2025 के लिए पात्र होने के लिए निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा-

उम्मीदवारों ने उस वर्ष/सेमेस्टर के लिए देय पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान किया होगा।

उम्मीदवारों ने कार्यक्रम मार्गदर्शिका में दिए गए प्रावधानों के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम (पाठ्यक्रमों) का चयन और अध्ययन किया होगा।

उम्मीदवारों ने समय पर परीक्षा फॉर्म जमा किया होगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से पहले निर्धारित तिथि के भीतर आवश्यक संख्या में असाइनमेंट जमा करने होंगे।

कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थी का पंजीकरण वैध होना चाहिए।

आवेदन करने को अपनाएं ये स्टेप्स-

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.samarth.edu.in पर जाएं।

अपना पंजीकरण कराने के लिए विवरण दर्ज करें।

अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें।

आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अपने आवेदन पत्र की समीक्षा करें और जमा करें।

पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें- यूपी के ITI कॉलेज में आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरु