आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जैसे-जैसे दिसंबर का महीना खत्म हो रहा वैसे ही उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव आता जा रहा है। प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में तो दृश्यता शून्य रही। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में ही प्रदेश में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग ने दो दर्जन जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा तो पूर्वी यूपी के हिस्सों में भी कुछ जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल 30-31 दिसंबर तक मौसम के ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। वहीं 31 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- यूपी में तीन दिन शीतलहर, धुंध-घने कोहरे का रहेगा प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ के अलावा सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, सहारनपुर, संभल और बदायूं में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
साथ ही प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में ठीक-ठाक कोहरा पड़ने का अनुमान लगाया है।