IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, ये प्लेयर हुए बाहर

टेस्ट सीरीज

आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से गुरुवार को आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। शृंखला की शुरुआत दो अक्टूबर को होने जा रही है, शुभमन गिल की अगुवाई में भारत पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा, जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दुबई में प्रेसवार्ता के जरिए टीम का ऐलान किया। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर शुभमन गिल कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले हैं। साथ ही रवींद्र जडेजा को उपकप्तान की भूमिका दी गई है। दरअसल आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया था वह चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हैं। नीतीश कुमार रेड्डी की इस टीम में वापसी हुई है जो इंग्लैंड में ही चोटिल होने के बाद बाहर हुए थे।

वहीं बल्लेबाज करुण नायर को भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें आठ साल बाद टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिला था, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खुश नहीं कर पाए। करुण ने इस सीरीज में चार मैचों की आठ पारियों में 207 रन बनाए थे सिर्फ एक बार वह 50 का आंकड़ा पार कर पाए थे।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर के भी चुने जाने की संभावना थी, लेकिन दो दिन पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट से नाम वापस लेकर चौंका दिया। इसके बाद बीसीसीआइ ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि श्रेयस ने लिखित रूप में छह महीने के लिए लाल गेंद के खेल से आराम मांगा है।

यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट कोच समेत तीन को किया बाहर

साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनके दायें पैर के टखने में फ्रैक्चर हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ अब 14 नवंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर न सिराज, BCCI ने एशिया कप 2025 के लिए की टीम इंडिया की घोषणा