श्रीलंका को 34 रनों से हरा भारत ने अपने नाम किया अंडर 19 एशिया कप

under 19 cricket team

आरयू वेब टीम।

कोलंबो में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद का अंडर 19 एशिया कप अपने नाम कर लिया। आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग कर भारतीय टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 273 रनों का मजबूत स्‍कोर खड़ा किया।

रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की अंडर 19 की पूरी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 49 वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। विपक्षी टीम कुल 239 रन बनाकर 34 रनों से फाइनल मुकाबला हार गई।

इस तरह से भारत ने लगातार तीसरी बार यह कप जीत लिया। इससे पहले भारत ने 2012 और 2014 में यह कप जीता था। टीम के कैप्‍टन अभिषेक शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ जबकि राणा को ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया है।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्‍लेबाज हिमांशु राणा और शुभम गिल ने निराश नहीं किया। हिमांशु ने अपनी 71 रनों की पारी 79 गेंदों में पूरी की, इस दौरान उन्‍होंने एक छक्‍के के साथ ही छह चौका लगाया। दूसरी ओर शुभम ने सधी हुई पारी खेलते हुए 92 गेंदों पर 70 रन बनाए। शुभम ने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

श्रीलंका की ओर से रेवेन कैली ने 62 जबकि कमिंदु मेंडिस ने 53 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के अलावा भारतीय स्पिनरों के सामने कोई अन्‍य बल्‍लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।

भारत की जीत में 37 रन देकर चार विकेट लेने वाले अभिषेक शर्मा और 22 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को पॉवेलियन भेजने वाले राहुल चाहर का खास योग्‍दान रहा। श्रीलंका की ओर से निपुन रंसिका ओर प्रवीण जया विक्रमा ने तीन-तीन विकेट लिए।