आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ की इंदिरा नहर के पस उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक अनियंत्रित होकर एक ट्रक इंदिरा नहर में गिर गया। हालांकि इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर दोनों को ही कोई नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर ने ट्रक के इंदिरा नगर में जाते ही ट्रक का शीशा तोड़ दिया और बाहर निकल आये।
फैजाबाद रोड सबसे ज्यादा व्यस्ततम राज्यमार्गों में से एक है, सुबह बीबीडी थाना क्षेेत्र स्थित इंदिरा नहर में अचानक एक मौरंग लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंदिरा नहर पुल के ऊपर काफी जाम था, जिसके चलते ड्राइवर ट्रक को किनारे से निकालने की कोशिश करने लगा ट्रक के ढलान पर पहुंचते ही मौरंग भरे होने के कारण वो नीचे की तरफ सरकने लगा, जिसके बाद ड्राइवर का नियंत्रण ट्रक से हट गया और ट्रक फिसलता हुआ इंदिरा नहर में चला गया।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों समेत छह की मौत
ट्रक के अंदर गिरने के बाद ड्राइवर और हेल्पर को भी बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, ड्राइवर-हेल्पर ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकल पाये। घटना को देखने के लिए पुल के ऊपर से गुजर रहे लोगों की काफी भीड़ लग गयी, जिससे रोड पर जाम लग गया। देर शाम तक ट्रक को बाहर निकालने की जुगत पुलिस लगाती रही।