आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की शुक्रवार को चलती ट्रेन में ही तबीयत खराब हो गई। लोको पायलट की बिगड़ी तबीयत की खबर यात्रियों को लगते ही हड़कंप मच गया। चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरीगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रवीण सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रतापगढ़ जिले के परशुरामपुर चिलबिला निवासी लोको पायलट गिरीश शर्मा शुक्रवार सुबह इंटरसिटी ट्रेन लेकर कानपुर जा रहे थे। अचानक फुर्सतगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर हॉल्ट के पास उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि सहायक लोको पायलट ने ट्रेन रोक एंबुलेंस बुलाया। इसके बाद उन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का अनुमान है कि संभवत: हृदय गति रुकने की वजह से उनकी मौत हुई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के परशुरामपुर निवासी गिरीश चंद्र शर्मा (54) लोको पायलट पद पर प्रतापगढ़ में कार्यरत थे। शुक्रवार भोर 4.25 बजे चालक सह लोको पायलट योगेश कुमार व गार्ड केके त्रिपाठी के साथ कानपुर के लिए रवाना हुए। सुबह 5.55 बजे ट्रेन कासिमपुर हाल्ट पर ठहराव के बाद ट्रेन रवाना ही हुई कि अचानक प्रेशर पाइप फट गई। प्रेशर पाइप फटने से ट्रेन में कंप्रेसर नहीं बना तो चालक व सह लोको चालक योगेश पाइप सही करने मौके पर पहुंचे। प्रेशर पाइप सही करते समय अचानक गिरीश गश खाकर गिर गए। गिरीश के बेहोश होते ही मौजूद योगेश ने मामले की जानकारी वाकी-टाकी के माध्यम से स्टेशन अधीक्षक जायस को दी।
यह भी पढ़ें- इटावा में ट्रेन हादसा, कोयला से लदी मालगाड़ी पलटी
ट्रेन कासिमपुर हॉल्ट पर काफी देर तक खड़ी रही और प्रतापगढ़ से दूसरे चालक के आने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। फुर्सतगंज के थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।