आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विपक्ष व आम जनता के भारी विरोध के बाद यूपी की योगी सरकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर नीति में आखिरकार बदलाव किया है। जिसके तहत अब तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विलय किया जाएगा, जबकि पहले यह दूरी एक किलोमीटर निर्धारित थी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव बेसिक दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश भेजा गया है।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 50 से कम संख्या वाले विद्यार्थियों के मर्जर को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब विभाग ने दायरे को बढ़ाकर तीन किलोमीटर कर दिया है। अभिभावकों का कहना था कि विभाग ने उनके बच्चों का मर्जर एक किलोमीटर के दायरे में न कराकर तीन से पांच किलोमीटर के दायरे में कराया है, जिसको लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में काफी विवाद भी हुआ था।
इस विवाद के बाद मंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह ने कहा था कि केवल 5000 विद्यालयों का मर्जर एक किलोमीटर के दायरे में ही किया गया है। अब विभाग की तरफ से इस नियम को भी संशोधित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- स्कूल मर्जर के विरोध में विधानसभा का धेराव करने जा रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प, गाड़ी में भरकर ईको गार्डन भेजा
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपने निर्देश में कहा है कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में छोटे एवं कम संसाधनों वाले विद्यालयों को सामूहिक कृत करते हुए बड़े विद्यालयों के साथ एकत्रित किए जाने के संबंध में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सचिव की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश के संदर्भ में प्रदेश के बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की पेयरिंग के नियम में संशोधन किया गया है। अब ऐसे विद्यालयों की पहले एक किलोमीटर की सीमा के बढ़कर तीन किलोमीटर की सीमा में किया जाएगा।’




















