#IPL2025: चोटिल हुए रुतुराज गायकवाड़, फिर MS धोनी को मिली CSK की कमान

एमएस धोनी
एमएस धोनी। (फाइल फोटो)

आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। आइपीएल 2025 के बीच चेन्‍नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी मिली है, जिसके बाद अब धोनी चेन्‍नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। चेन्‍नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर गुरुवार को इसकी पुष्टि की है।

दरअसल 28 वर्षीय गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में तुषार देशपांडे का सामना करते समय कोहनी में चोट लग गई थी, हालांकि वह दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले दो मैचों में खेले, लेकिन अब स्कैन से फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

चेन्‍नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,”गुवाहाटी में उन्हें चोट लगी थी। उन्हें काफी दर्द हो रहा है।” “हमें एक एक्स-रे मिला, जो अनिर्णायक था और हमारे पास एक एमआरआई था, जिसमें उसकी कोहनी, रेडियल गर्दन में फ्रैक्चर का पता चला।”

साथ ही स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,”तो हम निराश हैं और उसके लिए महसूस करते हैं। खेलने की कोशिश के मामले में हम उसके प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी, एमएस धोनी हैं, जो शेष आइपीएल के लिए कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे।”

यह भी पढ़ें- IPL 2025: इकाना स्‍टेडियम में पंजाब ने लखनऊ को आठ विकेट से हराया, प्रभसिमरन-श्रेयस ने जड़ा अर्धशतक

फ्लेमिंग ने आगे कहा,”अगर हम कर सकते हैं तो उन्हें (धोनी) आगे आकर हमें इससे बाहर निकालने में मदद करने में कोई झिझक नहीं थी”, “तो इसमें कोई संदेह नहीं था। हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे। हमारी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले अंदर से देखेंगे, लेकिन हां, यह देखने का अवसर है कि हम संभवतः अगले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं।”

यह भी पढ़ें- IPL 2025: इकाना में खेले जाएंगे सात मैच, धोनी-कोहली बिखेरेंगे जलवा, देखें शेड्यूल